उच्च अधिकारी के निर्देश पर डीएमओ की बड़ी कार्रवाई रानीश्वर में अवैध बालू ढोता ट्रैक्टर जप्त, प्राथमिकी दर्ज ।

 




जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। उच्च अधिकारी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) आनंद कुमार ने गुरुवार की अहले सुबह विशेष अभियान चलाया।  


कार्रवाई के दौरान रानीश्वर थाना क्षेत्र के पथरा मोड़ के समीप अवैध तरीके से बालू लादे दो ट्रैक्टर जब्त (वाहन संख्या जेएच-04एसी-0623) को पकड़ा गया। मौके पर चालक से कागजात की मांग की गयी, लेकिन प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जिसके बाद ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया तथा चालक, मालिक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध रानीश्वर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।  


ऐसे हुई कार्रवाई  

सूत्रों के अनुसार, सूचना प्राप्त होते ही खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे छापेमारी की गयी। जांच के क्रम में अवैध बालू ले जाते उक्त ट्रैक्टर को रोका गया। मौके से करीब 100 सीएफटी बालू भी जप्त किया गया। डीएमओ का सख्त संदेश डीएमओ आनंद कुमार ने कहा कि, "जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रानीश्वर प्रखंड में बालू माफिया मैं मचा हड़कम।

Post a Comment

और नया पुराने